SBI vs HDFC किसका Fixed Deposit Rate है दमदार।
HDFC बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिनों से लेकर
दस साल तक के Fixed Deposit करने पर 2.5%
से लेकर 5.6% तक का ब्याज देती है।
SBI बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिनों से लेकर
10 साल तक के Fixed Deposit करने पर 2.9%
से लेकर 5.5% तक का ब्याज देती है।
HDFC बैंक ने Fixed Deposit पर ब्याज दर
बड़ाने का निर्णय कुछ ही दिनों पहले लिया है।
HDFC बैंक ने नए ब्याज दरों को 6 अप्रैल से
ही लागू किया है।
सामान्य लोगो को HDFC बैंक Fixed Deposit
Rate 2.5% पर दे रही है।
HDFC बैंक 6 महीने या उससे ज्यादा पर एक
साल से कम के Fixed Deposit पर 4.4% का
ब्याज दे रही है।
SBI अपने सभी ग्राहकों को Fixed Deposit
पर Maximum 5.5% का ब्याज दे रही है।
SBI ने अपने वरिष्ठ नागरिकों के Fixed
Deposit Rate में 50 बेसिस प्वाइंट को
शामिल किया है।
SBI और HDFC बैंक दोनों ही हाई प्रोफाइल के
बैंक हैं और दोनो के पास ट्रस्टेड कस्टमर भी हैं।