तारक मेहता शो में दया का किरदार निभाने से राखी विजन ने किया इनकार।
इन दिनों तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो काफी चर्चा में है और इसके चर्चे में होने की काफी वजह है।
शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने की खबर काफी चर्चा में थी तो कभी पोपटलाल की शादी।
और हाल ही में दया बहन ने भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो छोड़ दिया है।
उनके स्थान पर उनका किरदार दिशा वकानी निभा रही थी पर कुछ समय से उन्होंने शो में एंट्री नहीं ली।
अब खबर आ रही है कि दया का किरदार राखी विजन निभाएंगी परंतु उनका जवाब सुनकर आप हैरान हो जाओगे।
द टाइम्स ऑफ इंडिया में जब इंटरव्यू के दौरान उनसे यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा उन्हें भी नहीं पता किया खबर कहां से आ रही है।
उन्होंने अपने इस शो में एंट्री की बात को खारिज कर दिया है।
तारक मेहता उर्फ शैलेश लोढ़ा ने TMKOC को बोला Bye Bye.
कुंवारे नहीं है पोपटलाल घर से भागकर कर चुके हैं शादी।