ट्रेडिशनल लुक में मृणाल ठाकुर ने ढाया कहर।
मृणाल ठाकुर भारत की एक लोकप्रिय टीवी ओर मूवीज ऐक्ट्रिस एक साथ साथ मॉडेल भी है।
मृणाल ठाकुर ने अपने आने वाली फिल्म
जर्सी के प्रमोशन के लिए देसी लुक में
फोटोशूट करवाया है।
मृणाल ठाकुर के देशी लुक को देखकर
उनके फैंस उनकी तारीफ कर कर के नहीं
थक रहे है।
मृणाल ठाकुर अपनी आनी वाली फिल्म
जर्सी के प्रमोशन में कोई भी कसर नही
छोड़ना चाहती है।
मृणाल ठाकुर की फिल्म में शाहिद कपूर भी है।
सभी तस्वीरों में मृणाल ने एक से बढ़कर एक
पोज़ दी है।
मृणाल ठाकुर की साड़ी को मशहूर साड़ी
डिजाइनर आनंद भूषण ने डिज़ाइन की है
जो 82 हजार रुपए में उपलब्ध है।
सोशल मीडिया पर मृणाल ठाकुर के फैंस
फॉलोअर्स लाखो में है जो उनकी तस्वीरों पर दिल खोलकर लाइक शेयर और कॉमेंट कर रहे है।
मृणाल ठाकुर की ये स्टाइलिश तस्वीरे फेमस फोटोग्राफर रॉय ने क्लिक की है।
मृणाल ठाकुर की साड़ी सिल्क फैब्रिक की है
जिसके किनारों पर ट्राइएंगल शेप के डिजाइन
बने हुए हैं।