लोन क्या होता है?
Loan जिसे हम हिन्दी में ऋण या उधार कहते हैं। किसी व्यक्ति या किसी संस्था द्वारा दिए गए उधार का एक रूप होता है।
Loan के अंग क्या हैं?
– लोन में लिया गया पैसा
– ब्याज की दर
– लोन की अवधि
लोन के प्रकार
1.
Perso
nal Loan
2.
Home Loan
3.
Education Loan
4.
Car Loan
5.
Credit Card Loan
6.
Business Loan
7.
Gold Loan
8.
Property Loan
Personal Loan
पर्सनल लोन उस Loan को कहते हैं जिसमें बैंक किसी व्यक्ति को उसके निजी कार्यों को पूरा करने के लिए लोन देता है।
Home Loan
लोगों की ख्वाहिश होती है कि उनका अपना घर हो और उस सपने को वे होम लोन के जरिए पूरा कर सकते हैं।
Education Loan
यह loan केवल स्टूडेंट्स को उनके आगे की पढ़ाई के लिए दिया जाता है। एजुकेशन लोन का इंटरेस्ट रेट भी काफी कम होता है।
Car Loan
लोगों की ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए बहुत सारे बैंक
कार लोन
प्रदान करते हैं।
Credit Card Loan
अगर आपने पहले से
होम लोन
और
कार लोन
ले लिया है और आपको अभी कुछ और पैसों की जरूरत है तो ऐसी स्थिति में आप
क्रेडिट कार्ड लोन
के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Business Loan
जब कोई व्यक्ति या कंपनी किसी बिजनेस की शुरुआत करती है तो उसे बिजनेस को खड़ा करने के लिए
बिजनेस लोन
लेना पड़ता है!
Gold Loan
किसी कारणवश पैसों की जरूरत होने पर लोग अपने सोने को बैंक में जमा कर सकते हैं और प्राप्त धन को वापस कर देने के बाद उन्हें सोना वापस मिल जाता है।
Property Loan
अपने खेत, जमीन, घर कार आदि को गिरवी रख कर बैंक से पैसे लेते हैं इसे ही
प्रॉपर्टी लोन
कहा जाता है।
Loan कैसे लें।