गौतम अडानी बने दुनिया के छ्ठे सबसे अमीर व्यक्ति।
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी दुनिया के 10 सबसे अमीर व्यक्ति के लिस्ट में शामिल हो गए है।
ब्लूमबर्ग बिल्लियनर इंडेक्स रिपोर्ट के मुताबिक गौतम अडानी की कुल संपत्ति 118 अरब डॉलर के पर पहुंच गई है।
गौतम अडानी दुनिया के अमीर व्यक्ति
के लिस्ट में छटे नंबर पर और मुकेश
अंबानी 11वे नंबर पर हैं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 99 बिलियन डॉलर है।
सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट होने के बावजूद गौतम अडानी के शेयर में 16 फीसदी की उछाल देखने को मिला।
अडानी ग्रुप के सातों कंपनियों में कुछ न कुछ उछाल देखने को मिला ही है।
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलान मास्क अभी भी 274.3 बिलियन डॉलर नेटवर्थ के साथ पहले स्थान पर छाए हुए हैं।
लखनऊ की जीत से नाराज़
हुई SRH की मालकिन।
खुशखबरी ! Adani Share Price दे रहे हैं छप्परफाड़ रिटर्न।