WWE John Cena: जॉन सीना ( John Cena ) और उनकी होने वाली पत्नी शे शरीयतज़ादेह ( Shay Shariatzadeh ) काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। जॉन सीना ( John Cena ) और शे शरीयतज़ादेह ( Shay Shariatzadeh ) ने एक पब्लिक वेडिंग सेरेमनी में शादी कर ली है। इस शादी समारोह में दोनों के करीबी रिश्तेदार और दोस्त मौजूद थे।
जॉन सीना ( John Cena ) और शे शरीयतज़ादेह ( Shay Shariatzadeh ) ने साल 2020, 12 अक्टूबर को भी एक दूसरे से शादी कर चुके हैं। उन दिनों बिना किसी रिश्तेदार और दोस्त की मौजूदगी में दोनों ने शादी की थी। फ़िलहाल ऐसा माना जा रहा है की दोनों ने अपने रिश्ते को सबके सामने स्वीकार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार या शादी समारोह 15 जुलाई 2022 को हुआ था लेकिन फिलहाल क्या कहना मुश्किल होगा कि या शादी असली भी है या केवल रिहर्सल।
ऊपर की तस्वीर में आप जॉन सीना और शे शरीयतज़ादे के वेडिंग लुक को आप देख सकते हैं। जॉन सीना ने कुछ साल पहले ही WWE की सुपरस्टार निक्की बेला के साथ अपने रिलेशनशिप को खत्म कर दिया था उसके बाद उन्होंने शे शरीयतज़ादे के साथ अपने रिलेशन शिप को भी प्राइवेट रखा था।
Read More: गूगल पे से लोन कैसे लें? Google Pay Se Loan Kaise Le?
John Cena WWE Summer Slam को नहीं खेल पाएंगे।
जी हां दोस्तों जॉन सीना ने पिछले महीने Raw में अपने WWE कैरियर के 20 पूरे होने की खुशी में बहुत बड़ा फंक्शन मनाया था साथ ही यह उम्मीद थी कि SummerSlam 2022 में दर्शको को उनकी सानदार मैच देखने को मिलेगा।
लेकिन कुछ दिनों पहले ही SummerSlam के लिए डेव मैलटजर ने अपने रिपोर्ट में कहा की लैशले बनाम थ्योरी मैच को पहले ही SummerSalm के लिए ऑफिशियल कर दिया गया है इसी वजह से जॉन सीना बनाम थ्योरी मैच अब संभव नहीं रह गया है और इसका सीधा साधा मतलब यही है कि जॉन सीना अब इस इवेंट मैं नहीं होंगे चुकी टीवी पर आए किसी भी सो में इस मैच को प्रस्तुत नहीं किया गया है।
जॉन सीना ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि उनका करियर अभी समाप्त नहीं हुआ है लेकिन उन्होंने या भी कहा कि उनका अगला मैच कब होगा यह उन्हें पता नही है। यह देखना भी दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में Summer Slam के बाद जॉन सीना के मैच को भी किया जाय या नहीं।
Read More: Bank of Baroda Personal Loan Apply Online 2022 – बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन कैसे ले।